नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रेलगाड़ियों में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ दिल्ली मंडल में इस वर्ष नियमित अभियान चलाया गया। आरपीएफ एवं टिकट जांच अधिकारियों की ओर से बीते चार महीने (अप्रैल से जुलाई) में कुल 2.28 लाख यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इनसे लगभग 16.58 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। वर्ष 2024 में इस अवधि के दौरान कुल 1.87 लाख मामलों से 14.34 करोड़ रुपये राजस्व मिला था। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलगाड़ियों के भीतर बिना टिकट यात्रा और अनधिकृत प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से टिकट जांच अभियान चलाया जाता है। इन अभियानों के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जुर्माना भी वसूला गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और टिकट जाँच कर्मच...