पटना, नवम्बर 23 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लाभुक परिवारों को राशि का भुगतान बंद होने से निर्माण का कार्य सुस्त पड़ गया है। आलम यह है कि पिछले चार महीने में सिर्फ 12 हजार मकान पूर्ण किये जा सके हैं। पिछले दो वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 को मिलाकर 12.20 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य है, जिसका 20 प्रतिशत निर्माण पूरा किया जा सका है। अबतक दो लाख 48 हजार मकान बने हैं। केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग को स्पष्ट कर दिया है कि राशि का भुगतान अब नई व्यवस्था में ही किया जा सकता है। इस बाबत किस्तों का भुगतान चार माह से बंद है। नयी व्यवस्था में अब लाभुकों को राशि का भुगतान सीधे आरबीआई के माध्यम से होगा। पूर्व में राशि की निकासी कर बैंक में जमा की जाती थी। फिर, लाभुकों के खाते में राशि भुगतान की कार्रवाई होती थी। यह प्रक्रिया अब बंद क...