सिमडेगा, सितम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। यूरिया खाद की भारी किल्लत ने जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसान खेतों में यूरिया खाद डालने के लिए परेशान हैं। लेकिन बाजार और लैंपस में यूरिया नहीं मिलने के कारण वे मायूस लौट रहे हैं। पिछले एक माह से भी अधिक समय से जिले में यूरिया की आपूर्ति बाधित है। इसका सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है। यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुई तो धान समेत अन्य फसलें बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले को इस सीजन में 750 मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। पिछले चार महिने में जिले को 2772 एमटी यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है। जो मांग के अनुसार काफी कम है। इधर जिले के लैंपस में यूरिया खाद लेने के लिए सुबह से ही किसान पहुंच रहे हैं। लेकिन अधिकांश किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। कई जगहों पर ...