गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ी चार माह बाद भी फुटबॉल मैदान पर अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। खराब मैदान को सुधारने का कार्य जनवरी तक पूरा करना था, अब तक अधूरा पड़ा है। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बना फुटबॉल मैदान कई जगह से खराब था। मैदान के समतल न होने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में समस्या होती थी। इसके अलावा घास भी कई जगह से उखड़ गई थी। इससे चोट लगने का डर बना रहता था। यहां रोजाना 25 से 30 खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। खिलाड़ियों की मांग के बाद फुटबॉल मैदान को दोबारा से बनाने का कार्य पिछले वर्ष शुरू किया गया था, जिसे जनवरी तक पूरा करना था। साथ ही, जनवरी से ही खिलाड़ियों के लिए इस पर अभ्यास करने की सुविधा मिलनी थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है। खिलाड़ियों के अनुसार, मैदान पर घास लगा दी गई है, लेक...