उरई, अक्टूबर 28 -- जालौन। पालिका द्वारा नाले की सफाई के दौरान नाला क्षतिग्रस्त हो गया था। ईओ के आश्वासन के चार माह बाद भी नाले की मरम्मत नहीं कराई गई है। मोहल्ले के ही लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र भेज नाले की मरम्मत की मांग की है। छत्रसाल रोड पर अनस गेस्ट हाउस के पास दुकान किए शादाब सिद्दीकी ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि चार पूर्व पालिका द्वारा छत्रसाल रोड पर नाले की सफाई कराई गई थी। जेसीबी से सफाई के दौरान नाले का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे लोगों को नाले को पार करने में दिक्कत हो रही है। सफाई के बाद जो मलबा निकला था उसे नहीं उठाया गया। इस बाबत जब ईओ से शिकायत की थी तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि नाले के क्षतिग्रस्त हिस्से को नगर पालिका द्वारा सही करा दिया जाएगा और मलबा उठवा लिया जाएगा। तबसे लगभग चार माह क...