चाईबासा, सितम्बर 16 -- नोवामुंडी। जेटेया पंचायत में शनिवार को बाबड़िया गांव में बैठक हुई। इसमें बताया गया कि पिछले 4 माह से 16 केवी ट्रांसफॉर्मर खराब है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने आदिवासी किसान मजदूर पार्टी जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया से की। मानसिंह तिरिया ने गांव में बैठक कर ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सहायक विद्युत अभियंता नोवामुन्डी, विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलकर अभिलंब कार्रवाई करने मांग की थी । 2 दिन पहले 25केवी ट्रांसफॉर्मर गांव में लगाया गया। सोमवार को 25 केवी ट्रांसफॉर्मर बुजुर्ग राम मेराल, बिरेंद्र हेंब्रम ने विधिवत पूजा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि मानसिंह तिरिया थे। मौके पर बिंद्रराय सुरेन,चैतन गोप,स्वराज हेंब्रम, बृजमोहन लागुरी, रवीना सुन्डी,नीतिमा कुई,सुमन तिरिया,मुनी हेंब्रम आदि स...