दरभंगा, मार्च 2 -- दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को लनामिवि में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय का घेराव करते हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। चार मार्च तक रिजल्ट में सुधार का आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया। विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना, विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी, सचिव शुभम प्रताप, महासचिव आदर्श मिश्रा, प्रतीक सत्संगी, इंद्र कुमार राज, कमलेश सिंह, कुंदन भारती, तुलसी कुमारी, अंशु कुमारी, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, किशन झा, राजेश मंडल, अनिश कर्ण, पिंटू यादव, संदीप सिंह आदि ने कहा कि द्वितीय सेमेस्टर में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को एक विषय में फेल कर रिजल्ट प्रमोटे...