गढ़वा, दिसम्बर 30 -- चिनिया। थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी उमेश्वर यादव की उपस्थिति में जमीन से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। थाना दिवस पर कुल 7 मामले आए। उनमें 4 मामले का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। शेष 3 मामले में अगले अंचल दिवस के अवसर पर संबंधित लोगों को बुलाया गया है। वहीं मौके पर थाना प्रभारी द्वारा विस्तृत रूप से सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर जागरूक किया गया है। सोशल मीडिया के इस दौर में साइबर अपराध बहुत अधिक बढ़ गया है। उससे लोग खासकर अनपढ़ लोग ज्यादा शिकार हो रहे हैं। गाड़ी चलाते समय सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाएं। वहीं समाज में फैले कुरीतियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उसपर अंकुश लगाने की मांग की। मौके पर अंच...