कुशीनगर, नवम्बर 19 -- सोहसा मठिया। हाटा ब्लॉक के परसौना बुजुर्ग गांव में हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी बनी है। लेकिन गांव के सबसे बड़ी आबादी वाले टोले पर चार माह से पानी नहीं आ रहा है, जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। परसौना बुजुर्ग के तीन टोले की कुल आबादी लगभग तीन हजार के ऊपर है। ओझा टोले में पानी की टंकी बनी है और वहीं से पानी की सप्लाई होती है। लेकिन परसौना बुजुर्ग के मेन टोले पर चार माह से टोटी में पानी नहीं पहुंच रहा है। उपभोक्ता रामबलवान, बबलू मल्ल, इंद्रजीत आदि का कहना है कि टोटी में पानी नहीं आ रहा और विभाग भी बेखबर बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...