गंगापार, मई 30 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम छाता मझिगवां निवासनीय महरून निशां पत्नी चिराग अली का आरोप है कि 28 जनवरी 2025 को उनका पुत्र मोहम्मद नईम बाजार गया था। विपक्षी हाथों में लाठी डंडा तमंचा कुल्हाड़ी आदि लेकर उसे जान से मारने के लिए दौड़ा लिए। महरून निशां का आरोप है कि जब उनका पुत्र नईम जान बचाकर घर में घुस कर अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया तो सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान तोड़ते हुए कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड कर सभी को बाहर निकाल कर लाठी डंडा कुल्हाड़ी से मारा तथा नईम पर तमंचे से फायर कर दिया लेकिन वह बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर गालियां देते हुए भाग गए। पुलिस ने सभी घायलों उपचार करा कर महरून निशां की तहरीर पर छाता मझिगवां गांव के मुंशी लाल, सुमित्रा पत्नी सुधीर कंचन देवी, सुमित्रा देवी पत्नी दारा सिंह, धीरू उर...