जमशेदपुर, जून 30 -- आषाढ़ शुक्ल एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। इसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत होती है। इस वर्ष 6 जुलाई को यह व्रत रखा जाएगा। इसी दिन से चार माह के लिए भगवान विष्णु क्षीर सागर में योगनिद्रा में चले जाएंगे। 6 जुलाई से लेकर नवंबर तक भगवान विष्णु विश्राम अवस्था में रहेंगे। 5 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की घूरती रथयात्रा और 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी का पर्व मनाने के बाद मांगलिक कार्यों पर चार महीने के लिए विराम लग जाएगा। इस बार देवशयनी एकादशी का व्रत 6 जुलाई, रविवार को रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह तिथि 5 जुलाई को शाम 6.58 बजे से शुरू होकर 6 जुलाई को रात 9.14 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार एकादशी 6 जुलाई को ही मानी जाएगी। पुरोहित संतोष त्रिपाठी के अनुसार, इस बार देवशयनी एकादशी पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें पूजन ...