प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- प्रतापगढ़। अलग-अलग इलाके में में शनिवार रात से सोमवार दोपहर तक चार महिलाओं सहित पांच लोगों को जहरीला पदार्थ खाने के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया। रानीगंज के तिवारीपुर निवासी 18 वर्षीय नंदिनी,खरहर की 22 वर्षीय शिवानी ने रविवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। बाघराय गंगा का पुरवा के 40 वर्षीय देवेंद्र कुमार को जहरीला पदार्थ खाने पर मेडिकल कॉलेज ले आया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्रयागराज रेफर कर दिया गया। अंतू के धरौली निवासी 30 वर्षीय रूबी, देहात कोतवाली क्षेत्र के कटकावली की 28 वर्षीय माधुरी को जहरीला पदार्थ खाने के कारण मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...