प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मानधाता के खूझी गांव निवासी लखनऊ सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के घर होने वाली भागवत कथा की तैयारी में जुटे बाराबंकी के रहने वाले चार मजदूर गुरुवार देर शाम करंट की चपेट में आने से झुलस गए। इनमें एक मजदूर की मौत हो गई जब के तीन की हालत सामान्य बताई गई। बाराबंकी के सरसेठी बड्डूपुर निवासी जयकरन के 19 वर्षीय बेटे रंजीत के साथ आए कुछ अन्य मजदूर यहां गुरुवार शाम भागवत कथा की तैयारी के लिए सफाई कर रहे थे। टेंट लगाने के दौरान लोहे की पाइप ऊपर से गुजरे विद्युत तार से छू गई। इससे रंजीत के साथ ही तीन अन्य मजदूर झुलस गए। आनन-फानन में सभी को मानधाता सीएचसी ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से झुलसे रंजीत को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। एसओ अरविंद कुमार ने बताया कि भागवत कथा की तै...