पौड़ी, नवम्बर 24 -- पुलिस ने शहर में सत्यापन अभियान चलाते हुए 4 मकानमालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस 4 मकान मालिकों के कोर्ट के चालान किए है। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने बताया कि जिले में सभी थानाप्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। बताया कि प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान लोअर बाजार में 4 मकान मालिकों ने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं किया था। बताया कि किराएदारों का सत्यापन नहीं करने पर इन 4 मकान मालिकों के 40 हजार के कोर्ट के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...