नोएडा, जुलाई 9 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-87 स्थित नया गांव में मंगलवार रात एक चार मंजिला रिहायशी भवन में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद फटने से हड़कंप मच गया। भवन में रहने वाले 100 से अधिक लोग छत पर चढ़ गए, जिन्हें दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से बचाया। छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक नया गांव निवासी जीतन भाटी ने अपनी जमीन पर चार मंजिला भवन बना रखा है। इस भवन में 80 से अधिक कमरे बने हैं, जिनका इस्तेमाल किराए पर रहने वाले लोगों के लिए किया जाता है। इन कमरों में करीब 150 से अधिक लोग परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार रात 11 बजकर 24 मिनट पर फायर सर्विस यूनिट को भवन में 14 किलोग्राम का एलपीजी गैस का सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना मिली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मौके ...