बहराइच, अप्रैल 22 -- मिहींपुरवा । मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैनिहा के मजरा 54 नंबर में मंगलवार की शाम को लगी आग में चार भैसें जल कर मर गईं, दो गम्भीर रूप से जल गई हैं। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के गांव 54 नम्बर निवासी दिलबाग सिंह व अंग्रेज सिंह पुत्रगण प्रताप सिंह के छप्पर में भैसें बंधी थी। अचानक छप्पर में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया ।आस पास के लोग जब तक आग को बुझाते तबतक छप्पर में बंधी सभी पशु जल गए।लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय , लेखपाल अरुण शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी डा जयप्रकाश वर्मा सहित अन्य कर्मचारीमौके पर पहुँचे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...