हाथरस, जून 23 -- -बारात की बस में खिड़की पर बैठे बच्चे की गर्दन धड़ से अलग होने पर छाया मातम - हादसे के बाद मौके से फरार हुए दोनों वाहनों ने चालक, पुलिस ने बस व डीसीएम को कब्जे में लिया -चार भाईयों में तीसरे नंबर का था अली हाथरस, संवाददाता। जंक्शन के कैलोरा चौराहा के निकट हादसे का शिकार हुआ अली चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। बारात की बस में खिड़की पर बैठे अली की गर्दन धड़ से अलग होने पर खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे के बाद मौके से दोनों वाहनों ने चालक फरार हो गए। पुलिस ने बस व डीसीएम को कब्जे में ले लिया। कोतवाली हाथरस जंक्शन के कैलोरा महौ रोड पर बन रहे रेलवे के ओवर ब्रिज के पास से वाहनों के आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। बराबर पर दो वाहनों का यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। अलीगढ़ के रहने वाले आस मोहम्मद अपने बड़े भाइयों के बे...