पिथौरागढ़, नवम्बर 21 -- पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस ने किराएदारों का सत्यापन न करने पर चार मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 हजार का चालान काटा। शुक्रवार को थानाध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पंडा, धनौड़ा, रई पुल के पास किराए में रहने वाले चार लोग बगैर सत्यापन के मिले। पुलिस ने पार्वती देवी, नन्दी देवी, सीमा व मीना भट्ट के खिलाफ दस-दस हजार की चालानी कार्रवाई की। थानाध्यक्ष पांडेय ने सभी मकान मालिकों से अपने-अपने किराएदार का अनिवार्य तौर पर सत्यापन कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...