गाजीपुर, जून 22 -- गाजीपुर। उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि जिले के 4 विकास खण्डों पर एसआईएस इंडिया लिमिटेड की ओर से रोजगार मेला लगाया जाएगा। 28 और 29 जून को मरदह ब्लॉक, 3 और 4 जुलाई को बिरनो ब्लॉक, 5 और 7 जुलाई को करंडा ब्लॉक, 8 और 9 जुलाई को गाजीपुर सदर ब्लॉक में रोजगार मेला लगेगा। डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय ने बताया कि कंपनी की ओर से सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति जाएगी। इसके अलावा जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड रखा गया है। इच्छुक युवक और युवती साक्षात्कार करे लिए भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकरण करने के लिए 350 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...