मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना पुलिस ने भगवानपुर चट्टी के पास से चार बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। सूचना पर गई पुलिस ने एक झोला के साथ खड़े एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से चार बोतल शराब मिली। उसने पूछताछ में बताया कि खेप का प्लान कैंसिल हो गया है। उसने पुलिस को अन्य धंधेबाजों के बारे में भी बताया है। पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...