श्रावस्ती, जुलाई 4 -- श्रावस्ती। सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय शुक्रवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना लम्बूपुरवा गांव स्थित सरकारी विद्यालय के पास अवैध कटान की चार बोटा शीशम की लकड़ी साइकिल पर लादकर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान शिवगिरी उर्फ गोसाई बाबा पुत्र मोहन गिरी निवासी पूरेदारी, छोटकऊ चौहान पुत्र रामचंद्र चौहान निवासी मसहाकला व तिवारी लाल वर्मा पुत्र हृदयराम वर्मा निवासी पूरेदारी के रूप में हुई। पुलिस ने लकड़ी समेत साइकिल को जब्त कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...