कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पोषण समिति की बैठक की। बैठक में प्रगति न मिलने पर डीएम ने चार बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रगति में सुधार न हुआ तो कड़ी कार्रवाई कराएंगे। डीएम ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। खंड विकास अधिकारी सिराथू, सरसवां, मंझनपुर एवं मूरतगंज को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित सचिव, ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर-निकायों में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभिय...