बोकारो, नवम्बर 4 -- बेरमो, प्रतिनिधि। कोयला चोरी रोकने की दिशा में सीआईएसएफ की ओर से कार्रवाई जारी है। सीसीएल करगली यूनिट ने कार्रवाई करते हुए चार मोटर साइकिल एवं 2.2 टन अवैध कोयला जब्त किया। टीम ने सीसीएल ढोरी और बीएंडके प्रक्षेत्र में यह अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान मोटर साइकिलों पर कोयला लदा था। इन मोटर साइकिलों का नंबर जेएच09यू 5477, जेएच09एपी 6098, जेएच09एक्यू 8149 एवं जेएच09बीडी 1221 है। वहीं बीएंडके प्रक्षेत्र के खासमहल क्षेत्र से कोयला भी जब्त किया गया। मालूम हो कि सीआईएसएफ तो लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है बावजूद यह धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा। 9. जब्त बाइक व अवैध कोयला के साथ सीआईएसएफ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...