सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- सुरसंड, एक संवाददाता। नेपाल से तस्करी कर चार बाइक पर लादकर लायी जा रही 458 बोतल देसी शराब को स्थानीय पुलिस ने विभन्नि स्थानों से जब्त करते हुये बुधवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन तस्कर पुलिस को देखते ही शराब लदी बाइक को छोड़ फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के अनुसार एसआई हीरालाल पासवान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मलाही गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर 18 बोतल शराब के साथ बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी रामश्रेष्ठ महतो के पुत्र सरोज महतो को गिरफ्तार किया गया। साथ ही नगर पंचायत अंतर्गत ख्वाजा नगर के निकट 450 बोतल शराब लदी तीन बाइक को जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एफआईआर करते हुये उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...