फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद/ बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला फरीदाबाद में विभिन्न थाना क्षेत्र से वाहन चोरों ने चार बाइक और एक गाड़ी चोरी कर ली। पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अमर नगर फरीदाबाद के निवासी मोहम्मद शमी ने बताया कि 20 नवंबर की रात वह गांव पन्हेड़ा खुर्द में एक शादी में आया था। उसने अपनी बाइक शादी के मंडप के बाहर खड़ी कर दी। जब वह वापस जाने लगा तो उसने पाया कि उसकी बाइक मौके पर नहीं थी। जिसे चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव डीग तहसील फरीदाबाद के निवासी ओम ने बताया कि 20 नवंबर शाम 4:20 पर उसने अपनी बाइक बल्लभगढ़ तहसील में खड़ी की थी और वह अपने काम करने के लिए अंदर चला गया। जब वह वापस आया तो उसकी बाइक मौके पर नहीं थी । सेक्टर 29 निवासी मोहित चौहान ने बताया कि 20 नवंबर की शाम 6:30 बजे उस...