हापुड़, जुलाई 14 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मेरठ रोड पर मयूरी सवार चार लोगों ने मयूरी चालक को डरा धमकाकर मयूरी, नगदी और मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम दोयमी निवासी विकास बाना ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह नितिन वत्स की किराए की मयूरी चलाता है। 12 जुलाई की रात को कोतवाली क्षेत्र के मेरठ तिराहा से कुछ चार अज्ञात व्यक्ति मयूरी में दीप उत्साव जाने के लिए बैठ गए। दीप उत्सव के पास पहुंच कर उन्होंने मयूरी को एक गली में ले जाने के लिए कहा। जहां आरोपियों ने डरा धमका कर मयूरी, 1200 रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। मयूरी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप स...