बदायूं, जनवरी 31 -- जिले में एक ट्रक चालक की पत्नी चार बच्चों की मां को उसके ही गांव का एक युवक बहला फुसलाकर ले गया। ट्रक चालक की पत्नी अपने साथ घर में रखे लाखों के जेवर और 50 हजार रुपए नगद लेकर युवक के साथ चली गई है। ट्रक चालक व उसके परिवार के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन उसकी पत्नी को कोई सुराग नहीं मिला तब उसने गांव के ही पिता पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला सहसवान कोतवाली इलाके एक गांव का है। यहां का रहने वाले ट्रक चालक ने पुलिस को तहरीर देकर पिता पुत्र पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ट्रक चालक का कहना है कि वह ट्रक का चालक है और अक्सर बाहर रहता है। उसकी पत्नी चार बच्चों के साथ गांव में ही रहती है। 23 जनवरी को वह ट्रक लेकर ग...