बरेली, जून 3 -- चार बच्चों का पिता अपनी साली को लेकर फरार हो गया। दो सप्ताह बाद जीजा-साली घर पहुंचे तो महिला के पति ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस जीजा-साली को पकड़कर थाने ले आई। जहां साली अपने जीजा के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी हुई थी। जनपद पीलीभीत के जहानाबाद थानाक्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने पति के साथ रहती है। उसके एक बेटा भी है। नवाबगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी उसका जीजा चार बच्चों का पिता है। जीजा-साली के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दो सप्ताह पूर्व जीजा अपनी साली को लेकर फरार हो गया। जिसकी जानकारी होने के बाद महिला के पति ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। सोमवार को जीजा साली को लेकर अपने घर पहुंचा तो महिला के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जीजा-साली को थाने ले आई। ...