हजारीबाग, जून 14 -- चौपारण, प्रतिनिधि। चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमा में शुक्रवार दोपहर घरेलू विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया। चार बच्चों के पिता ज्ञानी भुईयां (35) ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पत्नी और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार, मृतक ज्ञानी भुईयां पिता करुणा भुईयां मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद से परेशान ज्ञानी ने दोपहर अपने कमरे में तेज आवाज में दर्द भरा गाना बजाया और दरवाजा बंद कर लिया। जब एक ही गाना बार-बार बजने लगा और कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो उसकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने शोर मचाया। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो ज्ञानी फंदे से लटका मिला। तत्काल इसकी सूचन...