कौशाम्बी, अप्रैल 4 -- स्थानीय गांव निवासी मलखान पासी पुत्र दूधनाथ पासी ने दो बकरी व दो बकरे पाल रखे थे। गुरुवार रात उसने चारा खिलाने के बाद मवेशियों को बाहरी कमरे में बांध दिया। बताया कि रात को 12 बजे के करीब नींद खुलने पर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। चारों मवेशी गायब थे। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर सुबह पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...