बदायूं, मई 21 -- बकरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए इस्लामनगर थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल और चोरी में इस्तेमाल ऑटो के साथ चाकू बरामद किए हैं। गांव कंधरपुर के संतोष की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें उनके बकरी चोरी होने की तहरीर दी गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रुदायन कस्बा के मनफोड़-बिसौली रोड से आरोपी चांद बाबू उर्फ चंदू, दिनेश, शमशाद और बॉबी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना कबूल की। पुलिस ने चोरी का बकरा, ऑटो और दो चाकू बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...