मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में सोमवार देर रात चार बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने चारों घरों से तीन लाख रुपये नकद समेत 11 लाखकी संपति चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर पीड़ित परिवार के लोगों से घटने की जानकारी दी। पीड़ित सूरज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वे सपरिवार सोमवार सुबह भांजी के तिलकोत्सव में गए थे। मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर जब गांव लौटे तो घर के तीन कमरों का ताला टूटा हुआ था। अलमारी व अटैची का सामन बिखरा था। पीड़ित ने बताया कि अलमीरा में रखे नकद ढाई लाख रुपये और करीब पांच लाख रुपये के आभूषण व कीमती वस्त्र गायब हैं। चोरों ने रवि कुमार सिंह और रंजीत कुमार सिंह के घर से पचास हजार रुपये नकद एवं दो लाख रुपये का जेवर चोरी कर लिया। उसके बाद...