बेगुसराय, मई 6 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। सहुरी पंचायत से छौड़ाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। वारंटी की पहचान पंचायत के बटराहा निवासी जगदीश यादव, बाजितपुर निवासी मुन्ना ठाकुर,श्याम शर्मा,व मल्हु साह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि चारों वारंटी वर्ष 2013 में दर्ज एक केस में फरार चल रहा था। न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...