जहानाबाद, जनवरी 20 -- मेहंदिया ,निज संवाददाता परासी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्रामों से फरार चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सेराज आलम ने बताया कि परासी थाना क्षेत्र के सकरी खुर्द ग्राम निवासी ऋतिक कुमार एवं उपेंद्र ठाकुर के विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। जिसके बाद इन दोनों को सकरी खुर्द से गिरफ्तार किया गया। वहीं परशुरामपुर ग्राम से केशव साव को गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानतीय वारंट जारी कर रखा था। जिसके बाद पुलिस इन सभी को गिरफ्तार किया है। परशुरामपुर गांव से ही विक्की कुमार, जिस पर न्यायालय ने इश्तिहार वारंट जारी कर रखा था, जिसके बाद इसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...