गिरडीह, दिसम्बर 9 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। अदालत से फरार वारंटी के खिलाफ रविवार रात हीरोडीह पुलिस ने धर पकड़ के लिए जोरदार अभियान चलाया। पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार एक व्यक्ति के वकील द्वारा रि-कॉल दिखाने पर थाने से ही छोड़ दियाजबकि चार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, मिस निकहत आयशा के कोर्ट से निर्गत वारंट के तहत मनोज यादव पिता झरी यादव को महेशरायडीह से एसडीजीएम कोर्ट गिरिडीह से निर्गत वारंट के आधार पर पंकज मंडल पिता राधे मंडल ग्राम बंगारो से तथा श्री अक्षय शर्मा की अदालत से निर्गत वारंट के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधपनिया से सगे भाई एतवारी महतो तथा देवी महतो को गिरफ्तार किया गया। एक वारंटी मनोज गुप्ता को रेम्बा से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक जमानत का रि-कॉल दिखाने पर मनोज गुप्ता को थाना से ही छोड़ ...