सीतामढ़ी, जुलाई 21 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बैठक में अंबेडकर समग्र योजना में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के कार्य में विलंब एवं लंबित आवेदन को लेकर अंचलाधिकारी बथनाहा, रून्नीसैदपुर, सुप्पी एवं सुरसंड से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश अपर समाहर्ता, राजस्व को दिया। डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि भूमिहीनों को वास भूमि एवं वासीगत पर्चा उपलब्ध कराना हर हाल में सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई तय है। डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी के पॉप रैंकिंग की समीक्षा की गई जिसमें डीसीएलआर सीतामढ़ी सदर एवं पुपरी के रैंकिंग में अपेक्षित सुधार नहीं होने को लेकर उन्हें निर्देश दिया गया कि हर हाल में मामलों का निष्पादन कर रैंकिंग में सुधार ...