पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने उप्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की जिला संचालन समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, सदस्य सचिव के पोर्टल पर 32 प्रकरणों का गहनता से समीक्षा की गयी। जिला संचालन समिति ने 32 प्रकरणों में 04 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की और 18 प्रकरणों में चित्सिकीय रिपोर्ट में आख्या स्पष्ट न होने के कारण एवं चार्जशीट में एफआर लग जाने के कारण निरस्त किया गया। इस मौके पर सीएमओ, एएसपी, सहायक अभियोजन पीलीभीत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...