प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- माघ मेले के लिए बनाए जा रहे छह पुलों में से चार पांटून पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड चार कुम्भ मेला की ओर से तैयार किए गए महावीर, गंगोली-शिवाला, ओल्ड जीटी व नागवासुकि पांटून पुल पर सोमवार से वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। इनमें से पांच सौ मीटर की लंबाई वाले महावीर पुल के 94 पांटून को भगवा रंग से रंगा गया है, जोकि हर किसी के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हालांकि इन पुलों पर देर रात तक रेलिंग लगाने का कार्य कराया जाता रहा। मेले के लिए इन चारों पुलों को तीस नवंबर तक बनाया जाना था लेकिन कटान की वजह से निर्माण कार्य में देरी हुई। जबकि काली व त्रिवेणी पांटून पुल का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। खंड के अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चार पुलों पर आवागमन शुरू हो गया है। शेष दो...