गिरडीह, फरवरी 1 -- गिरिडीह। गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के दक्षिणी भाग में नवनिर्मित चहारदीवारी गिराने के मामले में नगर थाना में चार-पांच अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी विद्यालय के प्राचार्य मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर सिरसिया निवासी मनोज रजक के लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 30 जनवरी को पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की उपस्थिति में विद्यालय के दक्षिणी भाग में अधूरी चहारदीवारी का निर्माण करवाया गया था परंतु संध्या लगभग सात बजे चार से पांच अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त चहारदीवारी को गिरा दिया गया जिससे 80 हजार रुपये सरकारी राशि का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...