गाजीपुर, अप्रैल 21 -- मरदह। वाहन स्वामी अनुज कुमार निवासी ग्राम कमरवा थाना चिरैयाकोट, मऊ ने बिरनो थाना में तहरीर देकर बिरनो थाना के बद्धुपुर गांव एक युवक पर एक सप्ताह पूर्व चार पहिया कार लेकर फरार होने की तहरीर दी है। बताया कि वह 15 अप्रैल को भाड़े पर वाहन लेकर बद्धुपुर आया था। उसी दौरान उक्त युवक जिससे उसकी पूर्व की काफी पुरानी दोस्ती थी। कुछ देर में लौटने की बात कहकर उसका वाहन लेकर चला गया। कई दिनों तक वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर बार -बार फोन करने पर मोबाइल भी नही उठा रहा है। बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...