कौशाम्बी, अगस्त 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के यज्ञशाला मोड़ के समीप 13 जुलाई को एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दिनेश कुमार निवासी झड़ियापुर को जोरदार टक्कर मार दिया था। हादसे में दिनेश कुमार को गंभीर चोटें आई। गंभीर हालत में दिनेश कुमार को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इलाज चल रहा है। शुक्रवार को दिनेश की पत्नी शिल्पी देवी ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...