जौनपुर, फरवरी 18 -- जफराबाद। थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के मोड़ के पास रविवार की देरशाम सड़क के पटरी पर खड़े एक 35 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी लालमन किरतापुर मोड़ के पास खड़ा था। उसी समय जौनपुर शहर की तरफ से आ रही एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लालमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर और हाथ में काफी चोट आई। घायल अवस्था में परिजन उसे शहर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराये। जहां उसका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उचित कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...