बगहा, फरवरी 1 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैरिया थाना के चुड़िहरवा टोला गांव निवासी यमुना राम (60) की मौत चारपहिया वाहन की ठोकर से हो गयी है। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। उस वक्त यमुना राम अपने घर से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत के किनारे बैठे थे। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि यमुना राम की मौत वाहन के ठोकर से हुई है। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे यमुना राम के साला दुलारपट्टी नवका टोला निवासी पारस राम ने बताया कि यमुना राम दोपहर दो बजे अपने खेत के किनारे सड़क से थोड़ी दूर पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के ही एक चारपहिया वाहन सवार व्यक्ति ने उन्हें ठोकर मार दी। वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। वाहन चालक गाड़ी ...