बस्ती, दिसम्बर 17 -- साऊंघाट। बस्ती-बांसी मार्ग के इटौवा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात चार पहिया वाहन के ठोकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जमदाशाही गांव निवासी मुहम्मद महमूद किसी कार्य से बस्ती गया था। वापस घर लौटते समय इटौआ गांव के पास रुधौली की तरफ जा रही अज्ञात चार पहिया वाहन ठोकर मारकर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...