कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- हालत गम्भीर, स्थानीय अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर पश्चिम शरीरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के डहरई निवासी एक व्यक्ति रविवार शाम बाइक से बाजार जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में उसे सिर समेत पूरे बदन में गम्भीर चोटें। सूचना पर पहुंची पश्चिम शरीरा पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार करते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पश्चिम शरीरा निवासी कुलेश रैदास (50) पुत्र बसंत लाल रैदास रविवार शाम पौने छ: अपनी मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक फोर व्हीलर ने तेज रफ्तार में उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में कुलेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर सहि...