समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- मोहनपुर। थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में निर्माणाधीन ताजपुर बख्तियारपुर सड़क व हाजीपुर बछवाड़ा एन एच 122 भी पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार सहित चार पैदल यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बाइक सवार युवक की पहचान डुमरी गांव निवासी सुधीर पंडित एवं कारु पासवान के रुप में की गयी एवं दो अन्य जख्मी युवक की पहचान नहीं हो पायी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुधीर बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दूसरे साथी से बात कर रहा था। इसी दौरान तीन साइकल सवार महनार की ओर से आ रहा था और मोहिउद्दीननगर की ओर से चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से आ कर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक, साइकल सवार सहित छह लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को स...