रामगढ़, सितम्बर 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़-पतरातू फोरलेन में भदानीनगर ओपी क्षेत्र स्थित चैनगड़ा गांव के समीप एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आकर तीन बाइक सवार घायल हो गए। घटना सोमवार दोपहर की है। बाइक पर एक युवक और महिलाएं सवार थी। चैनगड़ा गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी और फरार हो गया। इस घटना में कुरेसा खातून और इशरत जहां घायल हो गई, वहीं बाइक चालक इम्तियाज अंसारी को मामूली चोट आई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार रामगढ़ से भदानीनगर की ओर आ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...