वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता। डेयरी की आड़ में पुश तस्करी करने वाले चार पशु तस्करों को लंका पुलिस ने रमना से सोमवार को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर कुल 58 गोवंश बरामद हुए। गिरफ्तार तस्करों में शुभम भारती निवासी टिकरी (चितईपुर), रतन लाल राजभर निवासी खनाव (रोहनिया) विजय शंकर यादव ऊर्फ भोला यादव निवासी नेवादा (सुंदरपुर) और सत्यपाल सिंह निवासी बैरमपुर-अहरौरा (मिर्जापुर) शामिल है। न्यू कॉलोनी ककरमत्ता (भेलूपुर) निवासी सरगना सुनील यादव मौके से भाग निकला। तस्करों के पास से एक बाइक और मालवाहक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डेयरी संचालकों और स्थानीय पशु पालकों से मवेशी खरीदकर बिहार भेजते थे। साथ ही छुट्टा मवेशी भी पकड़कर तस्करी करते थे। गिरफ्तार विजय, सत्यपाल और फरार सुनील पहले डेयरी चलते थे। डेयरी में दूध न देनेवाली ...