देवघर, दिसम्बर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना के बलियादह गांव निवासी बिजली देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराई है। जिसमें तारणी मंडल, विष्णू मंडल, पुरनी देवी, रेखा देवी शामिल है। बताया कि सभी आरोपी हरवे हथियार से लेस होकर हिस्से के जमीन में घर बनाने के लिये नीव काटने लगा । जिसकी जानकारी होने पर सभी लोग मना करने गए तो सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया । इस दौनान घायल हो गए। एक आरोपी ने जान से मारने का प्रयास करते हुए गम्छा का फंदा बनाकर गला डाल दिया । जिससे दम घुटने लगा । उसी क्रम में एक आरोपी ने गले में पहने 8 भर का चांदी का सिकडी छीन लिया । पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...