बलिया, अप्रैल 13 -- बांसडीह। सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां निवासी धीरज राजभर को शनिवार की देर शाम कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मिश्रवलिया निवासी चंदन, मंजीत, निरहू व रामबाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। धीरज का कहना है कि मनियर से वापस लौटते समय आरोपियों ने मिश्रवलिया ईट-भट्ठा के पास घेर लिया और हमला कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...